राहुल गांधी को खाली करना होगा सरकारी बंगला; लोकसभा आवास समिति ने दिया नोटिस

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस मिला है. लोकसभा की हाउस कमेटी ने ये नोटिस जारी किया है. उन्हें 30 दिन में यानी 22 अप्रैल तक अपना सरकारी बंगला खाली करना होगा. हाल में ही सूरत की एक कोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ से जुड़ी एक टिप्पणी के मामले में उन्हें दोषी पाया था. जिसके बाद उन्होंने दो साल की जेल की सजा भी सुनाई गई थी. अगले दिन यानी शुक्रवार को राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. अभी वर्तमान में राहुल गांधी 12 तुगलक लेन वाले सरकारी बंगले में रह रहे हैं.

 

Spread the News