मौसम विभाग का पूर्वानुमान; प्रदेश में आज आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार, कल भी छाए रहेंगे बादल

हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। प्रदेश में गुरुवार को तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि निचले क्षेत्रों एवं मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में आंधी तूफान के साथ बारिश की बौछारों को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की आशंका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में दस नवंबर को भी मौसम खराब रहेगा। इस दौरान हालांकि आंधी तूफान का अलर्ट नहीं है।

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 11 नवंबर से प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा। 11 से 14 नवंबर तक प्रदेश में धूप खिलने के आसार है। आने वाले दिनों में अगर बारिश-बर्फबारी होती है, तो प्रदेश के तापमान में गिरावट आ सकती है। इससे तापमान में और अधिक गिरावट आ सकती है। अभी शिमला से ज्यादा ठंड निचले क्षेत्रों में है। हिमाचल में बारिश-बर्फबारी की आशंका को देखते हुए पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

Spread the News