हमीरपुर में क्रिप्टो ठगी पर छठी गिरफ्तारी, बल्ह क्षेत्र से SIT ने दबोचा आरोपी, पूछताछ के लिए शिमला लाए

क्रिप्टो करंसी ठगी मामले में हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा गठित एसआईटी ने हमीरपुर जिला के बड़सर उपमंडल से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उपमंडल बड़सर के तहत आने वाले बल्ह क्षेत्र से यह गिरफ्तारी हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर एसआईटी बुधवार को शिमला ले गई है। क्रिप्टो ठगी मामले में हमीरपुर से होने वाली यह छठी गिरफ्तारी है। इससे पहले पांच लोगों को एसआईटी गिरफ्तार कर चुकी है। बीते मंगलवार शाम को एसआईटी ने व्यक्ति के घर पर दबिश दी। इस दौरान महत्त्वपूर्ण रिकार्ड खंगालने के साथ ही व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया गया। इस व्यक्ति के माध्यम से भी क्रिप्टो में लोगों का काफी पैसा लगा हुआ है। इससे पहले भी एसआईटी दो से तीन बार इसके घर पर दबिश देकर रिकार्ड अपने कब्जे में ले चुकी है।

बता दें कि क्रिप्टो करंसी मामले में हमीरपुर से ही 100 करोड़ से अधिक पैसा इन्वेस्ट होने के क्यास लगाए गए है। ऐसा माना जा रहा है कि हमीरपुर में क्रिप्टो करंसी ठगी के सबसे अधिक मामले है। जिला से ताल्लुक रखने वाले एएसआई, महिला पुलिस कांस्टेबल को तो पुलिस ने अरेस्ट किया है, लेकिन एक पुलिस कर्मी जो कि सदर थाने में तैनात था और इस धंधे से उसने करोड़ों कमाने के बाद नौकरी से रिटायरमेंट ले थी उसे पंजाब पुलिस ने कुछ समय पूर्व जीरकपुर में गिरफ्तार किया था। यह पुलिस कर्मी इस धंधे के किंगपिन सुभाष के साथ मिलकर काम कर रहा था। इसने रिटायरमेंट के बाद पहले खुद पैसा लगाया और कमाया फिर दूसरे लोगों से भी लगवाया। इसी धंधे से करोड़ों कमाने वाले एक अन्य पुलिस मुलाजिम ने भी कुछ समय पहले रिटायरमेंट ले ली थी जो कि जिला हमीरपुर स्थित फोर्थ आईआरबी जंगलबैरी में तैनात था और मूल रूप से जिला सोलन के मानपुरा का रहने वाला है।

Spread the News