मित्र मंडली की सरकार बताने वाले विधायक बताएं कि पूर्व में सरकार चलाने वाले कितने गंभीर और संवेदनशील थे : संजय सिंह चौहान

काँगड़ा: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने खेद जताते हुए कहा कि सुलह की बेटी जिसे एक युवक द्वारा बेरहमी से मारा और पीजीआई में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है पर जिस प्रकार भाजपा राजनीति कर रही है वह अत्यंत दुख और गंभीरता का विषय है इस प्रकार से तो वह उसे जख्मी बेटी के जख्मों पर नमक ही छिड़कने का काम कर रहे हैं!

संजय सिंह चौहान ने आगे कहा पिछले कुछ दिनों में लगातार सार्वजनिक स्थलों पर जो लड़ाई झगड़ों मारपीट नशा खोरी और हत्याकांड हो रहे हैं उसमें अधिकतर मामले सिर्फ सुलह विधानसभा में ही पाए गए हैं और भाजपा के लोग जो टिप्पणी कर रहे हैं वह यह बोल रहे हैं कि उन्हें के अपने विधायक इस विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक हैं और गौरतलब नशे का जो निरंकुश व्यापार इस क्षेत्र में हुआ लगभग 10 वर्षों में वो इन्हीं विधायक महोदय के कार्यकाल में हुआ है! विधायक यह भी भूल रहे हैं कि कुछ ही समय पहले उन्हीं के घर के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मृत् पाया गया उसकी जांच का हवाला क्यूँ नहीं प्रकाशित किया गया! एक और मामला परोर के समीप दो दिन पहले एक महिला की संदिग्ध रूप से हत्या कर दी जाती है वह भी उन्हीं की विधानसभा का ही गांव है! यही नहीं संजय सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व में सरकार के समय चंबा में सामूहिक हत्या के मामले में भाजपा सरकार ने जो संवेदनशीलता दिखाई थी वह जनता के सामने है यही नहीं पूर्व सरकार के समय सुलह चुनाव क्षेत्र में एक व्यक्ति को जो की पानी में डूब कर मरा हुआ बताया गया उसकी हत्या की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है परंतु बहुत जल्दी इस फाइल को द्वारा खोला जाएगा और यह जाना जाएगा कि दो फीट के पानी में एक व्यक्ति कैसे मर सकता है साथ ही उसके बच्चों व परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।उस केस को दबाने के लिए किस नेता ने दबाव डाला था वह सब जग जाहिर है। और जल्द ही इसकी जांच की औपचारिकता भी पूरी कर ली जाएगी!

चौहान आगे बोले जहां तक व्यवस्था परिवर्तन की बात कर रहे हैं भाजपा के लोग तो वो यह जान लें कि जिस प्रकार सुलह विधानसभा में चिट्टे का व्यापार भाजपा विधायक के सत्तारूढ़ सरकार के समय खुलेआम चल रहा था उस पर अब सुक्खु सरकार ने अंकुश लगा दिया है और शायद इसी से नाराज़ हो कर वह ग़लत बयानबाजी कर रहे हैं! पिछले 5 वर्षों में सहेलियों मंडल की सरकार के नेता के रूप में उन्होंने सुलह में कौन सा प्रगति सूचक चिन्ह स्थापित किया जनता के समक्ष रखें बजाय इसके कि अपने और अपने रिश्तेदारों की निजी भूमियों को फायदा देने के लिए पक्की सड़क बना दी जिसकी कोई आवश्यकता नहीं थी! बड़े अचम्भे की बात है भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अपने दौरों में केवल विधायक और मोदी का ही गुणगान करते रहे विकास के मुद्दों पर न तो कोई चर्चा की और न ही किसी भी योजना का बखान किया!

संजय सिंह चौहान ने स्पष्ट रूप से कहा कि भाजपा एक महिला विरोधी पार्टी है इसलिए जैसे ही माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने महिलाओं को 1500 रुपये डालने की औपचारिकताएं पूरी कर तो भाजपा ने इसका भरपूर विरोध किया और रोक लगवा दी! ये तो सुक्खु जी का प्रताप था कि उच्च न्यायालय के माध्यम से आवेदन फिर से शुरू करवाये गए!

अंत में संजय सिंह चौहान ने कहा कि घायल बेटी के परिजन आज सुलह में माननीय मुख्यमंत्री से मिले और आश्वस्त हो गए कि प्रदेश सरकार द्वारा पीड़िता को स्वास्थ्य व हर प्रकार से पूरा सहयोग मिल रहा है और हम सरकार से दी जा रही सहायता से अति संतुष्ट हैं।

Spread the News