बच्ची पर हुए जानलेवा हमले की होगी गहन जांच: संजय सिंह चौहान

कांग्रेस सरकार पीड़ित बच्ची के परिवार के साथ है और कामना करते हैं की बच्ची जल्द से जल्द ठीक हो

हर प्रकार की सहायता के लिए तत्पर सुलह का कांग्रेस परिवार:संजय सिंह चौहान

सुलह की जिस बच्ची के ऊपर यह जानलेवा हमला हुआ है दिल दहलाने वाली बात है और इस दिल दहलाने वाली घटना का मुख्य कारण जो सामने आ रहा है वह नशाखोरी ही है जिस प्रकार नशे की हालत में एक युवक ने इस बच्चे के ऊपर दराट से हमले किए देख कर रोंगटे खड़े हो गए हैं और महिलाओं सुरक्षा के ऊपर प्रश्न चिन्ह भी लगाता है बोले संजय सिंह चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उन्होंने आगे कहा कि यदि इसी दर से महिलाओं और बच्चियों पर यदि अत्याचार होते रहे तो कभी भी यह खुली हवा में साँस नहीं ले पाएँगी!

संजय सिंह चौहान ने इस अमानवीय घटना पर स्पष्ट रूप से कहा कि पिछले दस वर्षों में पूरे देश में जिस प्रकार नशे का प्रचलन बढ़ा है उसका सीधा असर हिमाचल पर भी पड़ा है! भाजपा शासन निरंकुश नशा की सप्लाई को नियंत्रित करने में असमर्थ रही है उसी का नतीजा अब देखने में आ रहा है! और दुख की बात है कि बहुत से क्षेत्रों में तो यह राजनीतिक संरक्षण में होता रहा है!

संजय सिंह चौहान ने कहा है कि इस घटनाक्रम के पूरे पहलुओं पर सघन जांच के संबंधित विधायक द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि पीड़ित बच्ची को न्याय मिल सके! साथ उन्होंने कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है किसी प्रकार की राजनीती करने का इसलिए भाजपा बिना वज़ह राजनीति करने के उस पीड़िता की आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा दिलवाने की पेशकश करें!

अंत में संजय सिंह चौहान ने कहा षी को कड़ी सी कड़ी सजा दी जाएगी। कांग्रेस सरकार पीड़ित बच्ची के परिवार के साथ है और कामना करते हैं की बच्ची जल्द से जल्द ठीक हो। जहाँ भी जिस प्रकार की सहायता चाहिए होगी परिवार और पीड़िता को तुरन्त उपलब्ध करवाई जाएगी

Spread the News