लोकसभा चुनाव में हिमाचल पुलिस के 1200 जवान तैनात

देश के विभिन्न राज्यों में लोक सभा चुनावों को शांतिपूर्वक, सुरक्षित और निष्पक्ष प्रक्रिया को सुनिश्चित करवाने हेतू चुनाव आयोग व गृह मंत्रालय के निर्देशानसुार हिमाचल पुलिस की 12 कंपनियां चुनाव ड्यूटी में तैनात की गई हैं। हिमाचल के 1200 पुलिस कर्मचारियों को चुनाव से संबंधित कर्तव्य निर्वहन हेतू तैनात किया गया है। 12 कंपनियों में से आठ कंपनियों को आईपीएस अधिकारी एसपी अरविंद चौधरी के नेतृत्व में राजस्थान और एसपी डा. खुशहाल चंद शर्मा के नेतृत्व में चार कंपनियां उत्तराखंड भेजी गई है। डीजीपी संजय कुंडूृ ने बताया कि 19 अप्रैल को राजस्थान तथा उत्तराखंड में हुए चुनावों के दौरान जवानों को विभिन्न संवेदनशील मतदान केंद्रों में तैनात किया गया था।

भारत चुनाव आयोग व गृह मंत्रालय ने राजस्थान में तैनात आठ कंपनियों को दादरा व नगर हवेली और दमन व दयू में चुनावी ड्यूटी हेतू तैनात किया गया है। दादरा व नगर हवेली और दमन व दयू में सात मई को चुनाव संपूर्ण करवाने के उपरांत यह आठ कंपनियां नौ मई को ओडिशा में तैनात की जाएंगी। इसके अलावा उत्तराखंड राज्य में तैनात चार कंपनियां बिहार में तैनात की जा रही हैं।

Spread the News