आया राम-गया राम की राजनीति व खरीद फरोख्त के खिलाफ वोटिंग करेंगे वेटरन्स सैनिक,आम जनता और युवा- बालक राम शर्मा

बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव समिति के प्रदेशाध्यक्ष व युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन जेसीओ ओ-आर हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने कहा कि पार्टियां लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है परन्तु आया राम गया राम की वज़ह से आम जनता बहुत निराश और हताश है क्योंकि जिन नेताओं को जनता ने चुना था वह निजी स्वार्थ हित और लालच के वेग में बहकर आम जनता व गरीबों की मंशा पर पानी फेर दिया और आम जनता का विश्वास खत्म हो गया आम जनता दुविधा में फंस गई है कि किसे चुने किसे न चुने कौन कब रास्ता बदल दे कोई भरोसा नहीं कर सकता चुनावों के मद्देनजर आम लोग दुविधाग्रस्त से पीड़ित है
भारतीय लोकतंत्र पर ये बहुत बड़ा कुठाराघात है देश प्रदेश के वेटरन्स सैनिक, आम जनता और युवाओं ने कहा कि कोई तीसरा विकल्प निकल जाए तो दुविधा हल हो सकती है आज नई पार्टी भारतीय जवान किसान पार्टी नई पार्टी के रुप तीसरा विकल्प लेकर मैदान में उतर चुकी है जल्दी ही हमीरपुर, कांगड़ा व मंडी लोक सभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार की जाएगी
प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने बताया कि हमें पुर्ण विस्वास है कि हालात को देखते हुए आम जनता और युवाओं का भरपूर समर्थन मिलेगा और इस देवभूमि के लोग इस बार आया राम गया राम की मौजूदा राजनीति के विरुद्ध बोटिंग करेंगे नये विकल्प को चुनेंगे .

Spread the News