World Milk Day: भारत पूरी दुनिया में सबसे अधिक दूध उत्पादन करने वाला देश

ज वर्ल्ड मिल्क डे है। कभी भारत दूध की कमी वाले देशों में गिना जाता था, लेकिन अब भारत दुनिया के सबसे बड़ा उत्पादक है। वैश्विक दूध उत्पादन में 23 फीसदी हिस्सा भारत का है। जबकि देश में रोजाना दूध की खपत भी बढ़ी है। 1970 में जहां 107 ग्राम प्रति व्यक्ति रोज दूध की खपत थी वहीं 2022 में यह बढ़कर 444 ग्राम प्रति व्यक्ति हो गई है।

1950-60 के दशक में भारत में दूध की कमी थी

पशुपालन और डेयरी विभाग के आंकड़ों के अनुसार 1950-1960 के दशक में भारत दूध के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था। दूध का उत्पादन कई सालों तक घटता रहा। 1960 के दशक में 1.64 फीसदी से घटकर दूध उत्पादन की दर 1.15 फीसदी रह गई थी। 1950-51 में देश की प्रति व्यक्ति दूध की खपत 124 ग्राम प्रतिदिन से घटकर 1970 में 107 ग्राम प्रति दिन हो गया था। देश में 21 मिलियन टन से भी कम दूध उत्पादन हो रहा था।

ऑपरेशन फ्लड के माध्यम से डेयरी उद्योग को दिया गया बढ़ावा

1965 में देशभर में डेयरी सहकारी समितियों के आनंद पैटर्न के निर्माण का समर्थन करने के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड बनाया गया। ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम के माध्यम से कई चरणों में इसे लागू कर डेयरी उद्योग को बढ़ावा दिया गया। 1970 में एनडीडीबी ने पूरे भारत में ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम के माध्यम से आनंद पैटर्न सहकारी समितियों को बढ़ाया।

Spread the News