गर्व की बात सुक्खु सरकार के आते ही कॉलेज छात्र ड्रॉप आउट में आयी भारी कमी: संजय सिंह चौहान

संजय सिंह चौहान ने थुरल कालेज में पढ़ाया संविधान का पाठ

मुख्यमंत्री सुक्खु ने सदैव किया थुरल कॉलेज का जीर्णोद्धार

सुलह: हिमाचल ही एक मात्र ऐसा राज्य बन गया है जिसमें कालेजों में जाने वाले बच्चों का ड्रॉप आउट प्रतिशत 1% से भी कम है और उसमें भी महिला छात्राओं का ड्रॉप आउट लड़कों की तुलना में अधिक कम है यह सभी हिमाचल वासियों के लिये एक गर्व की बात है” बोले संजय सिंह चौहान चेयरमैन हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए राजकीय महाविद्यालय थुरल के वार्षिकोत्सव में अपने एक संबोधन में संजय सिंह चौहान ने कहा हिमाचल प्रदेश में नई शिक्षा नीति को पहली अप्रैल से लागू किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

नई शिक्षा नीति के प्रारूप के बारे में शिक्षा विभाग विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षा से जुड़े अन्य लोगों को जागरूक करेगा। इसके लिए स्कूल व कॉलेजों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। निदेशक (उच्चतर शिक्षा) डा. अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं

यह भी कहा है कि शिक्षक लगातार विद्यार्थियों चाहे वह स्कूलों में या महाविद्यालयों में उनकी और उनके अभिभावकों काउंसलिंग का एक लगातार कार्यक्रम तैयार करें और उस पर अमल भी संजय सिंह चौहान ने इस विशेष अवसर पर कहा कि प्रदेश के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी उन्नति नहीं की.

उन्होंने आगे कहा कि उससे भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना यह थी जो भाजपा ने हमारे कुछ बागी विधायकों से मिल कर देव भूमि का सीना छलनी करने की नाकाम कोशिश की जिसका हिमाचल की जनता ने मुँह तोड़ ज़वाब दिया अंत में संजय सिंह चौहान ने सभी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और सुलह में नशे के खिलाफ़ चलाए जा रहे अभियान का अभिन्न अंग बनने का आग्रह भी किया!

Spread the News