Amritpal Singh: नेपाल के रास्ते पाकिस्तान भागने की फिराक में अमृतपाल, BSF हाई अलर्ट पर

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह नेपाल के जरिए पाकिस्तान भागने की फिराक में है. सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल अपनी हुलिया बदलकर नेपाल और फिर पाकिस्तान (Pakistan) भागने की तैयारी कर रहा है. पांजब पुलिस को शक है कि पाकिस्तान भागने के लिए अमृतपाल अपना गेटअप बदल सकता है और नए लुक में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को चमका देने की कोशिश कर सकता है.

अमृतपाल हुलिया बदलकर पुलिस को चकमा दे उससे पहले ही सुरक्षा एजेंसियों की ओर से उसकी कुछ तस्वीरें पंजाब पुलिस से साझा की गई है. अमृतपाल पिछले कुछ सालों में सिख हुलिये के अलावा और कई अलग-अलग गेटअप में नजर आ चुका है.

सूत्रों की मानें तो अमृतपाल के पाकिस्तान भागने से रोकने के लिए पंजाब पुलिस अपील पर केंद्र सरकार की ओर से बीएसएफ को पंजाब फ्रंटियर में भारत पाकिस्तान बॉर्डर और भारत नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.

पाकिस्तान खुफिया एजेंसी से लिंक के संकेत

अमृतपाल सिंह के पाकिस्तान भागने की संभावना इसलिए बढ़ गई है क्योंकि खुफिया एजेंसियों को जांच में आईएसआई से लिंक के संकेत मिले हैं. देश और पंजाब में अशांति फैलाने के लिए अमृतपाल सिंह को कथित तौर पर आईएसआई फंडिंग कर रही थी. इसके अलावा हवाला से जुड़े कारोबार में संलिप्त रहने की आशंका जाहिर की गई है.

रविवार को अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने दावा किया था कि पंजाब पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में रखा है. समर्थकों ने दावा किया था कि पुलिस अमृतपाल का एनकाउंटर करना चाहती है. हालांकि, पंजाब पुलिस ने समर्थकों के दावों को सिरे से खारिज कर दिया.

अमृतपाल के छह करीबी पुलिस के हत्थे चढ़े

पंजाब पुलिस की ओर से अभी तक ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के 112 समर्थकों की गिरफ्तारी हुई है. इसके छह ऐसे लोगों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है जो जिनकी गिनती अमृतपाल सिंह के करीबियों के रूप में होती है. इसमें उसका चाचा और ड्राइवर भी शामिल है. इन दोनों ने रविवार रात पुलिस के सामने आत्म समर्पण किया था.

Spread the News

ख़बरें जरा हटके