बीड़ में नए पायलटों को ट्रेनिंग देने पर पाबंदी, आए दिन बढ़ रहे हादसे

हिमाचल प्रदेश की बीड बिलिंग घाटी की खूबसूरती देखते ही बनती है। यहां देश और विदेश से लोग पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं। घाटी में आए दिन हो रहे हादसों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से साडा के चेयरमैन एंव एसडीएम बैजनाथ देवी चंद ठाकुर और जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान की उपस्थिति में बीड़ में एक बैठक आयोजित को गई। इस मौके पर सभी पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के प्रतिनिधियों और पायलटों ने भाग लिया। जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने कहा कि बीड़ में नए पायलटों को आगामी आदेशों तक किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण देने पर प्रतिबंध रहेगा। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मौसम की जानकारी को लेकर लैंडिंग साइड क्योर और टेक ऑफ साइट बिलिंग में वेदर स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।

स्थानीय, हिमाचली व भारत वर्ष के कोने-कोने से आने वाले पायलटों के साथ-साथ विदेशी पायलटों को रजिस्ट्रेशन के समय एक मार्ग दर्शिका पुस्तक दी जाएगी। इस पुस्तिका से पायलट को जानकारी मिलेगी की फ्लाइंग के दौरान कौन सी जगह सुरक्षित है और कौन सी असुरक्षित।

Spread the News