पधर: सनसोई स्कूल में सरदार वलभ भाई पटेल की 149 वीं जयंती मनाई

पधर: द्रंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्नोर घाटी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला सनसोई में सरदार वल्लभभाई पटेल की 149 वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अध्यापक मोहन सिंह सकलानी, पाठशाला के सभी बच्चों, गोकल चंद और तिला देवी ने भी सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए याद किया। शिक्षक मोहन सिंह सकलानी द्वारा बच्चों को देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर विस्तार से जानकारी दी गई और सभी बच्चों ने देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए शपथ भी ली। इस अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार पटेल द्वारा देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए उनके योगदान व बहुमूल्य कार्यों को स्मरण किया गया।

Spread the News