लोकसभा चुनाव में अड़ंगा डाल सकता है चीन, AI से ऐसे करेगा खेल… माइक्रोसॉफ्ट ने चेताया

स साल दुनिया के कई प्रमुख देशों में चुनाव हो रहे हैं. इनमें भारत, दक्षिण कोरिया और अमेरिका शामिल हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने चेतावनी दी है कि चीन के हैकर्स एआई का उपयोग कर इन चुनावों को बाधित करने का प्रयास करेंगे.

माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक चीनी हैकर्स मीम्स, वीडियो और ऑडियो के जरिये चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे. टेक दिग्गज के अनुसार, चीन मतदाताओं को विभाजित करने के लिए फर्जी सोशल मीडिया खातों का उपयोग कर रहा है. कंपनी ने एक पोस्ट में कहा, ‘चीन ने दुनिया भर में अपने लक्ष्यों को साधने के लिए एआई-जनित सामग्री का उपयोग बढ़ा दिया है.’

चीन कैसे डालेगा चुनावों पर असर?
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘चीन अपने हितों ने के लिए एआई-जनरेटेड सामग्री बनाएगा और प्रसार करेगा. चुनाव परिणामों को प्रभावित करने वाली ऐसी सामग्री की संभावना कम होने के बावजूद, मीम्स, वीडियो और ऑडियो को बढ़ाने में चीन का बढ़ता प्रयोग संभवतः जारी रहेगा, और भविष्य में और अधिक प्रभावी साबित हो सकता है.’

रिपोर्ट में कहा गया है कि एक चीनी साइबर एक्सपर्ट, फ्लैक्स टाइफून, जो अक्सर टेलिकॉम नेटवर्क पर हमला करता है, ने 2023 की शुरुआत और सर्दियों में भारत, फिलीपींस, हांगकांग और अमेरिका को निशाना बनाया.

उधर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) से जुड़े लोगों के भ्रामक सोशल मीडिया खातों ने अमेरिकी मतदाताओं को विभाजित करने वाले प्रमुख मुद्दों पर विवादास्पद सवाल उठाना शुरू कर दिया है. इस साल जनवरी में ताइवान के राष्ट्रपति चुनाव में भी चीन से जुड़े साइबर हैकर्स ने एआई-जनित सामग्री का उपयोग किया था.

Spread the News