आज से घटेंगी सीएनजी-पीएनजी की कीमतें, महानगर गैस ने भी घटाए दाम

देश में नेचुरल गैस की कीमत तय करने के नए फॉर्मूले को मंजूरी मिलने के बाद अब कंपनियों ने CNG-PNG की कीमतों को घटाना शुरू कर दिया। अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL),गेल इंडिया की सब्सिडियरी महानगर गैस लिमिटेड ने CNG की कीमत में 8.13 रुपए प्रति किलोग्राम और PNG की कीमत में 5.06 रुपए प्रति घन सेंटीमीटर तक की कमी कर दी है।

नई कीमतें 7 अप्रैल को रात 12 बजे से लागू गई हैं। अब दिल्ली में CNG 73.59 रुपए प्रति किलो और PNG 47.59 रुपए प्रति यूनिट पर आ गई है। वहीं, मुंबई में CNG 79 रुपए प्रति किलो और PNG 49 रुपए प्रति यूनिट बिक रही है। PNG के दाम में कटौती होने से 1 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को फायदा होगा।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। करीब 10 महीनों से दाम स्थिर बने हुए हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए, जबकि डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। देश के 16 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर है।

Spread the News

ख़बरें जरा हटके