मंडी: नवमी के दिन उमड़ा आस्था का सैलाब, भक्तों ने लगाए जयकारे

लडभड़ोल(प्रमोद धीमान): चैत्र नवरात्रों के चलते आखिरी नवरात्रे में रामनवमी के उपलक्ष में वीरवार को मंडी जिला की प्रसिद्ध संतान दात्री माता सिमसा के दरबार में शीश नवाने श्रद्धालुओं की भारी भीड उमड़ी।वहीं श्रद्धालुओं ने शीश नवाकर पूजा अर्चना की और माता के भारी भीड़ में भी दर्शन किए।वही मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन तथा मंदिर के सदस्य भी तैनात किए गए हैं।आखरी नवरात्रि में रामनवमी के उपलक्ष में शारदा माता मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर परिसर में हवन यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ नवरात्र महोत्सव की समाप्ति की ओर नवरात्रि को बढ़ाया।शारदा माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि रामनवमी के दिन हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया।

जिसमें पुजारियों और श्रद्धालुओं द्वारा पूर्णाहुति डाली गई।उन्होंने कहा श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड देखी गई।उन्होंने कहा कि वीरवर को चैत्र नवरात्रों का समापन हो गया है।उन्होंने कहा कि नौ दिवसीय नवरात्रों में माता सिमसा में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई और लगातार श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में शीश नवाया।उन्होंने कहा कि जो महिलाएं धरने पर माता से मन्नत लेने आई हैं,उन्हें अब मंदिर कमेटी द्वारा दशहरे के दिन उठाया जाएगा और अब महिलाएं माता के धरने पर नहीं बैठ सकेंगी।उन्होंने कहा कि महिलाएं अगले नवरात्रों पर माता के मंदिर में आकर धरने पर बैठ सकेंगी। उधर संतान दात्री के नाम से प्रसिद्ध माता सिमसा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैकड़ों निसंतान दंपतियों को संतान प्राप्ति का आशीर्वाद दिया

Spread the News