कांता कॉलेज चलवाड़ा ने याद किए बलिदानी, शहीदों को किया नमन

ज्वाली(सुभाष हिमाचली): जिला कांगड़ा के ज्वाली में कांता कॉलेज ऑफ एजुकेशन चलवाड़ा में शहीदी दिवस पर बीएड छात्रों ने भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का चरित्र धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में शहीदों के बलिदान के ऊपर एक नाटक पेश किया गया। इस नाटक मे साहिल चौधरी जिन्होंने भगत सिंह व अमरिंदर ने राजगुरु व मैक सिंह ने सुखदेव सिंह के किरदार को खूब निभाया। सभी बीएड प्रशिक्षु अध्यापकों की सभी ने सराहना की।

 

इन प्रशिक्षुओं ने अपने किरदार से ऐसा माहौल बना दिया था कि हर कोई उनके किरदार इस तरह खो गया था कि मानो उनका असल मे जीवन वृत प्रदर्शन किया जा रहा हो। नाटक मे अतुल शर्मा, साहिल रंधावा व टिंकू ने भी अन्य किरदारों मे भूमिका निभाई।

 

इस कार्यक्रम के समन्वयक असिस्टेंट प्रोफेसर शिवानी चौधरी व ज्योति बाला रही जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को बड़े ही सुचारू रूप से संचालित किया। अंत मे कॉलेज प्रिंसिपल ने सभी छात्रों को सम्बोधित करते हुए ऐसे महानबीरो के जीवन पर भाषण देते हुए कहा कि इन बीरो की कुर्बानी से ही हमे आजादी मिली है और इनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता ब धन्य है ऐसे माता पिता पिता जिनकी यह सन्ताने थी। व देश इनका ऋण कभी नही चुका सकता।

उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को भी इनकी कुर्बानी से सीख लेनी चाहिए इसके साथ ही अंत मे इन महान बीरो की आत्मा शान्ति के लिए समस्त स्टाफ व सभी प्रशिक्षु अध्यापकों ने मोन धारण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कॉलेज के चैयरमेन ठाकुर कुलतार सिंह गोल्डी, शुभकरण सिंह, प्राचार्या डॉक्टर सुरभि अग्रवाल तथा प्रशिक्षण स्टाफ व समस्त बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु अध्यापक मौजूद रहे। ज्वाली से सुभाष हिमाचली की रिपोट।

 

 

 

Spread the News