विकास के मुद्दों की चिंता छोड़ जयराम पड़े हैं कांग्रेस के चेहरों की चिंता में: संजय सिंह चौहान

बौखलाहट में पड़े भाजपा के नेता खो रहे हैं मानसिक संतुलन; कर रहे हैं उल्टी-सीधी बयान बाजी

चुनावी प्रचार में भाजपा के पास नहीं है कोई प्रदेश हित और देश हित का मुद्दा

 

काँगड़ा: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने एक जनसभा के संबोधन के समय कहा कि कांग्रेस पार्टी आल्हा हाई कमान की चिंता से अधिक चिंता कर रहे हैं जय राम हिमाचल प्रदेश में लोकसभा प्रत्याशियों के चेहरों को लेकर! लगता है कि कांग्रेस की साफ स्पष्ट छवि तथा सत्यवादिता से प्रभावित होकर वह अपना पूरा ध्यान कांग्रेस पार्टी में केंद्रित कर रहे हैं!

संजय सिंह चौहान ने कहा कि लगता है भाजपा नेता अपना मानसिक संतुलन खोते जा रहे हैं एक ओर जब बिना हेल्मेट के बाइक चलाते हुए चालकों के चलान किए गए तो नेता प्रतिपक्ष जय राम दुहाई दे रहे थे कि चालान माफ़ कर दिए जाएं तो दूसरी ओर इल्ज़ाम लगा रहे हैं कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाए उन्होंने आगे कहा आज भाजपा के पास हिमाचल में विकास को लेकर कोई भी ना तो रणनीति है ना ही कोई योजना है और ना ही कोई मुद्दा है कि जिस पर आधार पर वह चुनाव में उतरे आज तो यह स्थिति बन चुकी है कि लोग मोदी के नाम पर भी वोट देने को तैयार नहीं हैं और ऐसे ही स्थिति अन्य प्रदेशों में भी बनी हुई है जिस प्रकार पूरे देश तथा प्रदेश में आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है जिस से भारत की पूरी आर्थिकी ध्वस्त होने का पूरा खतरा मंडरा रहा है!

संजय सिंह चौहान ने कहा कि जिस प्रकार महंगाई धार्मिक व जातीय भेदभाव गिरता हुआ शिक्षा व स्वास्थ्य का स्तर यह संपूर्ण संकेत दे रहा है कि भाजपा अपनी विश्वसनीयता पूर्ण रूप से खो चुकी है ना जनता के खातों में अभी तक 15 लख रुपए आए ना पिछले 10 वर्षों में 2 करोड लोगों को नौकरियां मिली ना ही काला धन वापस आया इसके विपरीत आज भाजपा के पास ना केंद्र स्तर पर ना ही राज्य स्तर पर कोई ऐसा मुद्दा बचा है विकास को लेकर जिसे लेकर वह जनता में जा सके!

चौहान ने आगे कहा कि प्रतिपक्ष तथा भाजपा के नेता जय राम आज पूछते फिर रहे हैं कि 15 माह की सुक्खु सरकार ने हिमाचल में क्या प्रगति करवा तो यह स्पष्ट है कि उन्हें सुख सरकार का कोई रिपोर्ट कार्ड देने की आवश्यकता नहीं है जो भी प्रगति या विकास हिमाचल में माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु द्वारा करवाया गया है वह धरातल पर और सब के समक्ष है चाहे वह लगभग दो लाख कर्मचारियों को ओ पी एस देना हो या बालिका आश्रम और सूखाश्रेय जैसी योजनाएँ आज हिमाचल में पिछले शैक्षिक सत्र में 20 हजार मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित करना हो प्रत्यक्ष को वैसे भी प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती तो यह समझना मुश्किल हो पा रहा है कि क्या जय राम हिमाचल में रहते हैं यह हिमाचल के बाहर जो उन्हें इतनी अधिक विकास और उन्नति पिछले 15 माह में जो हुई है नजर नहीं आ रही!

अंत में संजय सिंह चौहान ने कहा कि जिस प्रकार हिमाचल की जनता सदैव बुराई का अंत करती आई है उसी प्रकार इन चुनावों में भी जनता बुराई को जड़ से उखाड़ फेंककर कांग्रेस को सफ़ल बनाएगी!

Spread the News