सुलह में बच्ची के परिवार से और नालोह हत्याकांड प्रभावित परिवारों से मिले संजय सिंह चौहान

सरकार की ओर से प्रभावित परिवारों को मिलेगी हर संभव सहायता और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा:  संजय सिंह चौहान

काँगड़ा: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह चौहान आज कुछ दिन पहले नलोह में हुए महिला हत्याकांड के परिजनों से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी सहित मिलने गए! उनके साथ कांगड़ा चंबा लोकसभा के समन्वयक सिरिल चंद्र , ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सन्नी बलारू, व्यापार मण्डल के संदीप जमवाल, इको फॉरेस्ट के दिनेश परिहार, जिला महासचिव धर्म सिंह, बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अशोक कपूर जन्म सिंह सीपहिया , प्रमोद सिंह, पूर्व प्रधान अमर नाथ, अमन ठाकुर व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी थे!

उन्होंने कहा इस संदर्भ में एक निष्पक्ष जांच की जा रही है और इसी के तथ्यों का जायजा लेने के लिए कांगड़ा की पुलिस अधीक्षका स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे तथा वहां पर स्थित प्रमाणों का जायजा लिया! इस हत्याकांड में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उस पर अत्यंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी!

उन्होंने वहां उपस्थित गांव वासियों से भी अनुरोध किया कि क्यूँकी यह एक पेचीदा मामला है और अत्यंत संवेदनशील है लिहाज़ा छोटी से छोटी जानकारी भी पुलिस तक उपलब्ध करवाएं और सहयोग दें!


संजय सिंह चौहान ने बी पी एल में आते इस परिवार के लिए कोई विशेष आर्थिक प्रावधान हो तो उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित विभागों से विनम्र निवेदन भी किया !
संजय चौहान ने आगे कहा सुलह के मौजूदा विधायक भाजपा के हैं और लगता है उनकी कोई भी रूचि अपनी विधानसभा में नहीं है जिसके चलते प्रतिदिन इस विधानसभा क्षेत्र में अप्रिय घटनाएं बढ़ती जा रही हैं!

Spread the News