“बिना स्क्रिप्ट के डायलॉग बोल रही कंगना, रील और रियल लाइफ में होता है अंतर, BJP ने गिराया राजनीति का स्तर”

हिमाचल में मंडी संसदीय सीट को लेकर दोनों प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस की ओर से आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को सलाह दी है. उन्होंने कहा, फिल्मी जगत से राजनीति में आई कंगना रनौत बिना स्क्रिप्ट के डायलॉग बोल रही है. रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर होता है. आप राजनीति में आई है और यहां मुद्दों का विरोध होता है न कि व्यक्ति का विरोध होता है.

संजय अवस्थी ने कंगना रनौत को नसीहत दी. उन्होंने कहा, “किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की जाती है. आप मुद्दों पर आकर अपनी बात रखिए कि आपका राजनीति में आने का क्या मकसद है? प्रदेश के विकास में आपका क्या योगदान रहेगा, किसी तरह की योजनाएं आने वाले समय में आप अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए लेकर आने वाली है. इन बातों को आप जनता के बीच रखें, ये जो व्यक्तिगत टिप्पणी आप कर रही हैं, ये राजनीति की परंपरा नहीं है. हिमाचल में इस तरह की परंपरा को आगे नहीं बढ़ना चाहिए. यही बात में भाजपा प्रत्याशी को समझाना चाहता हूं”.

“जल्द होगा कांग्रेस के उम्मीदवारों का ऐलान”

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने कहा, केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक चल रही है. जिसमें लोकसभा सहित विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम पर मंथन हो रहा है. जल्द ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो जाएगा. संजय अवस्थी ने भाजपा पर तंज कसा. उन्होंने कहा, कांग्रेस के पास उम्मीदवारों की कमी नहीं है. इसलिए भाजपा के कांग्रेस के पास उम्मीदवार न होने का आरोप लगाना गलत है. प्रत्याशियों की कमी तो भाजपा के पास है. तभी तो कांग्रेस के बागियों को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस में बहुत से योग्य उम्मीदवारों ने टिकट के लिए आवेदन किया है. जल्द ही मंथन के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी.

“भाजपा ने गिराया राजनीति का स्तर”
संजय अवस्थी ने सीएम के मानसिक संतुलन बिगड़ने को लेकर बीजेपी नेताओं के बयान की निंदा की. उन्होंने कहा, सभ्य समाज में इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं होना चाहिए. आज ऐसे लोगों की वजह से राजनीति का स्तर गिरा है. हिमाचल में जो हाल ही घटनाक्रम घटा है, ये जनता में स्वीकार्य नहीं हैं. भाजपा लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में जा रही है. ऐसे में प्रदेश की जनता इनको सबक सिखाएगी कि मानसिक संतुलन किसका ठीक नहीं है.

Spread the News