लडभड़ोल: BRO में तैनात चालक की मौत, गांव में शोक की लहर

तहसील लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत खददर के बीआरओ में बतौर चालक की आकस्मिक निधन होने का समाचार प्राप्त हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार खददर गांव के संतोष ठाकुर पुत्र रोशन ठाकुर जोकि बीआरओ में बतौर चालक के पद पर सेवारत थे।आपको बता दें कि दो-तीन दिन पहले ही सोलंगवैली से दूसरे जवानों को राशन छोड़ने के लिए पदम गए थे।जब वह राशन छोड़ने के बाद वापस आ रहे थे तो पदम के पास सिंगला टॉप में वीरवार दोपहर को पहुंचा तो अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी,अन्य साथियों द्वारा उन्हें तुरंत डैड एमई रूम पहुंचाया गया।जहां उसे केलांग सिविल अस्पताल रेफर किया गया।

जहां पर तैनात चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया!जानकारी के अनुसार संतोष ठाकुर पिछले करीब 10 सालों से सेवाएं प्रदान कर रहा था उनके सेवाकाल का कार्य बहुत सराहनीय रहा।संतोष ठाकुर के अचानक आकस्मिक निधन से उनके गांव खददर सहित पूरे लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।वहीं जानकारी के अनुसार पार्थिव शरीर अभी केलांग अस्पताल में ही है।जिसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है,उसके बाद शव को उनके पैतृक गांव खददर ले जाया जाएगा।

इस बारे में एसडीएम जोगिंदरनगर केके शर्मा ने कहा जो बीआरओ का प्रोटोकॉल होता है उसके तहत उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव वासियों के अनुसार सब शनिवार दोपहर तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है । उधर आपको बता दें संतोष कुमार अपने पीछे पत्नी एक बेटा एक बेटी सहित अपने बुजुर्ग माता-पिता को रोता भिलक्ता छोड़ दिया है संतोष कुमार के प्रकाश निधन की खबर सुनते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ पड़ा और पूरे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Spread the News