पंजाब में ही छिपा अमृतपाल:आधी रात पुलिस ने पीछा किया; होशियारपुर-फगवाड़ा में सर्च ऑपरेशन

वारिस पंजाब दे का चीफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब में ही छुपा हुआ है। मंगलवार रात को पुलिस को एक संदिग्ध इनोवा (PB10CK0527) के बारे में इनपुट मिला। जो फगवाड़ा से होशियारपुर जा रही थी। इसमें अमृतपाल और पपलप्रीत के सवार होने का पता चला। इसके बाद पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने 37KM उसका पीछा दिया।

पुलिस के ऑपरेशन के बाद युवक गुरूद्वारे के पास इनोवा छोड़ फरार हो गए। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इसके बाद जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला के 700 पुलिस कर्मचारियों ने रात भर होशियारपुर और फगवाड़ा में सर्च ऑपरेशन चलाया। अब पैरामिलिट्री फोर्स भी बुला ली गई है। फिर से गांव मरनाइयां में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। गांव को रात से ही सील किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक वह जालंधर में किसी विदेशी चैनल को इंटरव्यू देने आ रहा था। जिसमें अपनी पूरी बात रखने के बाद वह सरेंडर कर सकता था। हालांकि, फिलहाल पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

गांव के गुरुघर के पास मिली गाड़ी

जिस गाड़ी का पीछा पंजाब पुलिस और उसका काउंटर इंटेलिजेंस विंग कर रहा था उसमें सवार लोगों ने गाड़ी को गांव मरनाइयां में स्थित गुरुद्वारा भाई चंचल सिंह के पास खड़ा कर दिया और खुद गुरुद्वारे की दीवार फांद कर फरार हो गए। गांव निवासियों ने बताया इसके बाद पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर डाली औऱ घर-घर की तलाशी लेनी शुरू कर दी।

 

पंजाब AG ने कहा था- गिरफ्तारी के करीब पहुंच चुके

बता दें कि कल ही हाईकोर्ट में पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने कहा कि पुलिस अमृतपाल के करीब पहुंच चुकी है। उसे जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इससे पहले पंजाब की खुफिया एजेंसियों को अमृतपाल की आखिरी लोकेशन नेपाल में मिली। जिसके बाद पंजाब पुलिस की कुछ टीमें नेपाल पहुंच चुकी हैं।

सूचना है कि नेपाल पुलिस के सहयोग से वे अमृतपाल सिंह को ढूंढने के लिए छापेमारी कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत सरकार के कहने पर नेपाल ने हर एग्जिट पॉइंट, होटलों व थानों में अमृतपाल सिंह की सूचना को पहुंचा दिया है। जिसके बाद अमृतपाल सिंह का नेपाल के रास्ते थाईलैंड जाना मुश्किल होता जा रहा है।

Spread the News