हरियाणा में नायब सरकार ने हासिल किया विश्वास मत, नाराज अनिल विज ने कह दी बड़ी बात

पिछले कल देश की सियासी चर्चा में आए हरियाणा राज्य में नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैणी ने फ्लोर टेस्ट पास कर विश्वास मत हासिल कर लिया है। विश्वास मत ध्वनिमत से पास हुआ। उधर, पार्टी से ‘नाराजगी’ की चर्चाओं के बीच हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने बुधवार को स्पष्ट किया कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनन्य भक्त हैं।

जननायक जनता पार्टी से गठबंधन तोडक़र मंगलवार सुबह अचानक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद भाजपा विधायक दल नेता नायब सिंह सैनी को चुने जाने के कारण श्री विज नाराज बताए जा रहे थे और वह न सिर्फ वह बैठक बीच में छोडक़र चल गए थे, बल्कि शाम को श्री सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल तक नहीं हुए थे। बुधवार सुबह श्री विज ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि मैं भाजपा का अनन्य भक्त हूं। मैंने पहले भी भाजपा के लिये बहुत काम किया है और आगे भी करता रहूँगा। सौ गुना अधिक काम करूंगा।

Spread the News