नितिन गडकरी बोले- सपना हुआ साकार, पेट्रोल-डीजल को भूल जाएंगे लोग, आ गई इथेनॉल वाली कार

Flex-Fuel Vehicles पेट्रोल, इथेनॉल या पेट्रोल और इथेनॉल के मिश्रण पर चल सकते हैं. फ्लैक्स फ्यूल इंजन गाड़ियों में लगने वाले ऐसे इंजन होते हैं, जो एक से ज्यादा ईंधन विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं. ये पेट्रोल के साथ-साथ इथेनॉल, सीएनजी, बायो-एलएनजी और इलेक्ट्रिक पॉवर को भी ईंधन की तरह इस्तेमाल करने में सक्षम हैं

महंगाई (Inflation) का लगातार हाई पर रहना और पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर बढ़ते खर्च की बीच देश में मंगलवार को लॉन्च की गई पहली इथेनॉल (Ethanol) से चलने वाली कार कई मायनों में राहत देगी. एक ओर जहां महंगे पेट्रोल-डीजल के लिए जेब ढीली नहीं करनी होगी, तो वहीं यह पर्यावरण के लिहाज से भी फायदे का सौदा साबित होगी. इस कार के लॉन्च होने पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री कहा, ‘ आज हमारा सपना साकार हो गया.

ट्वीट कर कही ये बड़ी बात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मंगलवार को इथेनॉल (Ethanol) से चलने वाली देश की इस पहली कार से पर्दा उठाया था. इस लॉन्च के मौके पर उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि, ‘हमारे अन्नदाता को ऊर्जादाता के रूप में प्रोत्साहित करते हुए, इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता इलेक्ट्रिक वाहनों का एक इको-सिस्टम तैयार करेगी. ऐसी तकनीक भारत में परिवहन क्षेत्र को पूरी तरह से बदल देगी. इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखा, ‘Today our dream has come true!’

दूसरी कंपनियां भी लॉन्च को तैयार इथेनॉल (Ethanol) से चलने वाली देश की पहली Toyota Corolla Altis हाइब्रिड कार को जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा के फ्लेक्स-फ्यूल हाइब्रिड प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किया गया है. इस रेस में कई भारतीय कंपनियां भी अपना दमखम दिखाने वाली हैं. गडकरी ने लॉन्च इवेंट में कहा था कि टीवीएस (TVS), बजाज (Bajaj) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) पहले से ही इथेनॉल व्हीकल्स के साथ तैयार खड़ी हैं. हमें अब इलेक्ट्रिक, इथेनॉल, मेथनॉल, बायोडीजल और हाइड्रोजन फ्यूल को बढ़ावा देने की जरूरत है.

Spread the News