पांवटा साहिब में पुलिस ने नशा माफिया पर बड़ी कार्रवाई

पांवटा साहिब में पुलिस ने नशा माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है। माजरा पुलिस की टीम ने पांवटा साहिब में खारा व व्यास गांव के साथ लगते जंगल में दबिश देकर पांच भट्टियों में बन रही करीब 7 हजार लीटर शराब नष्ट की। जानकारी के मुताबिक माजरा थाने के थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ खारा के जंगलों में गश्त के दौरान तीन किलोमीटर पट्रोलिंग कर खारा व व्यास गांव के नाले और जंगलों में चल रही शराब की पांच भट्टियों को नष्ट कर दिया। इन भट्टियों पर मौजूद लगभग 7000 लीटर लाहन बनाने की सामग्री को भी पुलिस टीम द्वारा नष्ट कर दिया है। हालांकि पुलिस टीम की दबिश की भनक लगते ही शराब माफिया मौके से फरार हो गए।

बता दें कि खारा और सिंघपुरा के जंगलों से गिरीपार व पांवटा शहरी क्षेत्र सहित उत्तराखंड हरियाणा तक यह अवैध कच्ची शराब सप्लाई की जाती है। यहां बनने वाली अवैध कच्ची शराब पांवटा के साथ साथ उत्तराखंड सहित हरियाणा राज्य में भी सप्लाई की जाती है। इस क्षेत्र में शराब माफिया का बड़ा गैंग काम कर रहा है। प्रदेश में नशे के खिलाफ सरकार की सख्त नीति के चलते यहां माजरा पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। इस दौरान पुलिस टीम ने खारा के जंगलो में छापेमारी कर पांच भट्टियों में रखी सात हजार लीटर अवैध कच्ची शराब नष्ट की है ।

मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ पांवटा अदिति सिंह ने बताया की पुलिस टीम को खारा के जंगलों में अवैध कच्ची शराब बनने की सुचना मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने कार्यवाई करते हुए पांच भट्टियों में रखी सात हजार लीटर शराब नष्ट की है। उन्होंने कहा की पुलिस द्वारा यह कर्यवाई आगे भी जारी रहेगी।

Spread the News

ख़बरें जरा हटके