J&K: बारामूला में लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक सूचना के आधार पर, सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने लश्कर के दो सहयोगियों फारूक अहमद पारा और सोपोर के साइमा बशीर को गिरफ्तार करके पट्टन में एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया.

नशे की बड़ी खेप बरामद

दरअसल पाकिस्तान भारत में लगातार आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश में लगा है. वह लगातार भारत में घुसपैठ की साजिश करता रहता है. हालांकि सुरक्षा बल के जवान हमेशा उसके मंसूबे पर पानी फेर देते हैं. वहीं बीते 9 अप्रैल को भी भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया है. इसके साथ ही उन्होंने दो आतंकियों को जिंदा भी पकड़ लिया है, जिनके पास से नशे की बड़ी खेप बरामद की गई है.

घुसपैठ की सभी कोशिशें नाकाम

वहीं गिरफ्तार जिंदा आतंकियों में से एक के पैर में गोली लगी है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने तीनों घुसपैठियों को भारत में दाखिल होने के लिए भेजा था. लेकिन सेना के अलर्ट होने से घुसपैठ की सभी कोशिशें नाकाम रहीं. जानकारी के मुताबिक दोनों आतंकी पीओके के रहने वाले हैं.

Spread the News