जम्मू-श्रीनगर रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत, 359 मीटर ऊंचे पुल का रेल मंत्री ने किया इंसपेक्शन

इस साल के आखिरी और 2024 के जनवरी तक जम्मू और श्रीनगर रूट पर वंदे भारत ट्रेन दौड़ने लगेगी. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट (USBRL) के तैयार हो जाने के बाद वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का चलना शुरू हो जाएगा. रेल पटरी पर चलने वाली ट्रॉली में बैठकर उन्होंने चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का निरीक्षण किया.

उन्होंने कहा, ‘हां पूरी संभावना है कि वंदे भारत पहली बार में ट्रैक पर दौड़ेगा.’ रेलमंत्री ने कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल पूरा हो जाने के बाद जम्मू और श्रीनगर के बीच यात्रा का समय घटकर 3.30 घंटे हो जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के दो शहरों के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन का भी परिचालन होगा. सुबह में जम्मू से श्रीनगर और शाम में श्रीनगर से जम्मू, इस तरह घाटी में ट्रेनें दौड़ेंगी.

ट्रैक बिछाने का काम पूरा

पहाड़ी इलाके में बने रेलवे ट्रैक और अन्य बुनियादी ढांचे के रखरखाव को लेकर रेलमंत्री ने कहा कि जम्मू में रेलवे कर्मचारियों के लिए एक स्पेशल ट्रेनिंग एकेडमी की स्थापना की जाएगी. चिनाब पर बने सबसे ऊचे पुल के बारे में उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो गया है और अब विद्युतीकरण का काम शुरू होगा.

Eiffel Tower से भी 35 मीटर ऊंचा है आर्च ब्रिज

उन्होंने कहा, ‘जम्मू-श्रीनगर रेल कनेक्टिविटी को दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है.’ रेल मंत्री ने कहा कि भूकंप के लिए अति संवेदनशील इलाके में बनाए गए इस पुल में 28000 मीट्रिक टन स्टील का उपयोग किया गया है.

आर्च ब्रिज की ऊंचाई पेरिस के एफिल टॉवर से भी 35 मीटर ऊंचा है. आर्च ब्रिज को 1400 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. पुल की ऊंचाई 359 मीटर (1178 फीट) है और इसकी लंबाई 1315 मीटर है.

Spread the News

ख़बरें जरा हटके