हिमाचल में वॉर्ड मैंबर का मर्डर, खोलते हुए गर्म पानी के पतीले में दिया धक्का, अस्पताल में मौत

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मर्डर हुआ है. यहां पर एक वार्ड मैंबर की हत्या का मामला रिपोर्ट हुआ है.फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को कब्जे में लिया गया है. दरअसल, कांगड़ा के देहरा का यह मामला है. पुलिस थाना देहरा की चौकी संसारपुर टेरेस के अंतर्गत ग्राम पंचायत नारी में सुरजन सिंह पुत्र जुल्फी राम के घर पर कार्यक्रम चल रहा था.

इस दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी में सुरिंदर सिंह को धक्का लगा और वह खोलते हुए पानी की डेग (पतीले) में गिर गया. इस दौरान नारी के वॉर्ड पंच सुरिंदर सिंह (62), पुत्र अनंत राम को पहले उसके घर ले जाया गया और फिर परिजन उसे पहले पंजाब के तलवाड़ा और बाद में दसूहा ले गए. जहां डाक्टरों ने सुरिंदर कुमार को मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी संसारपुर टैरेस की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है. डीसीपी देहरा अनिल कुमार ने घटना की पुष्टि की है.

हुआ यूं कि ग्राम पंचायत नारी में जुल्फी राम के घर प्रोग्राम था और लोग खाना खाकर आ-जा रहे थे. शाम करीब चार बजे बातों-बातों में सूरजन सिंह और तिलक राज (73) से कहासुनी हो गई. कहासुनी के दौरान सूरजन सिंह ने तिलकराज को धक्का मार दिया. मौके पर मौजूद वार्ड मैम्बर सुरेंदर सिंह इस दौरान बीचबचाव किया. फिर बार्ड मैंबर की सुरजन से कहासुनी हो गई और धक्कामुक्की में वह पतीले में जा गिरे.

सुरेंद्र सिंह को तुरंत अमृतसर मेडिकल कालेज ले गए थे. लेकिन मंगलवार को उसकी मौत हो गई. मंगलवार को संसारपुर टैरस पुलिस चौकी इंचार्ज एस.आई संजय शर्मा ने लोगों के ब्यान लिए हैं. पुलिस के हेड कांस्टेबल सुशील डढवाल ने अमृतसर अस्पताल जाकर शव को कब्जे में ले लिया. मौके पर पहुंचकर फारैंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं.
Spread the News