कुल्लू में 16 मील पर हुआ हादसा, चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर पलटा ट्रक

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में 16 मील के पास चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर एक ट्रक बीच सड़क पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा शुक्रवार को दोपहर के समय भैंसों को बचाने के चक्कर में हुआ। ट्रक नंबर HP66-5761 मनाली जा रहा था और उसी समय गद्दी समुदाय के लोग अपनी भैंसें लेकर मनाली जा रहे थे।

उसी समय गुजर रहे थे SDM मनाली

हादसे के वक्त SDM मनाली रमन शर्मा भी कुल्लू जा रहे थे कि उनकी आंखों के सामने यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि उनकी गाड़ी थोड़ी पीछे थी, नहीं हो तो हादसा भयानक हो सकता था।

हाईवे पर लग गया लंबा जाम


ट्रक के बीच सड़क पलटने के कारण लंबा जाम लग गया। पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने में भी काफी समय लग गया, जिस कारण मनाली जाने वाले वाहनों को वाया नग्गर पास करवाया गया।ट्रक चालक और घायल भैंसों के मालिक के बीच समझौता हो गया है । इसलिए पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया, लेकिन लोग काफी समय तक जाम में फंसे रहे। अपने गंतव्य की ओर जा रहे लोगों को वाया नग्गर मनाली जाना पड़ा ।

नेशनल हाईवे का मलबा दुर्घटनाओं का कारण


यह हादसा भैंस को बचाने की वजह से बताया जा रहा है, मगर सड़क किनारे पड़ा मलबा भी इस हादसे का कारण है । कुल्लू से मनाली के बीच जगह-जगह पड़ा मलबा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने नहीं हटाया है। पिछले दिनों रायसन के नजदीक गाड़ी पलटने के कारण 2 लोग घायल हुए थे। 17 मील में मलबे के कारण थार गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हुई थी।

कुल्लू प्रशासन अधिकारी बने मूकदर्शक

कुल्लू मनाली के बीच हर रोज हादसे हो रहे हैं, मगर प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। हैरानी की बात यह है कि प्रशासन कार्रवाई करने का आश्वासन तो देता है, मगर ऐसा कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा। इस वक्त पतलीकूहल, 16 मील, क्लाथ सहित अनेक स्थानों पर दुर्घटनाएं होने का अंदेशा है, मगर प्रशासन मौन साधे बैठा है, शायद किसी हादसे की दरकार है।

 

Spread the News