सेना ने नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा

जम्मू-कश्मीर : भारतीय सेना ने शुक्रवार देर रात जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नौशेरा इलाके में सैनिकों द्वारा एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि पकड़े जाने के बाद उसे पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि उसे पास के एक सैन्य शिविर में ले जाया गया जहां उससे पूछताछ चल रही है.

एक ‘अग्निवीर’ की हो गई थी मौत
इससे पहले 18 जनवरी 2024 को एक खबर आई थी कि जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक लैंडमाइन विस्फोट में एक ‘अग्निवीर’ की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे. स्थानीय इनपुट के अनुसार, राजौरी के इलाके में बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ, जिसमें तीन सैनिक घायल हो गए थे.तीनों घायल सैनिकों को कमांड अस्पताल उधमपुर ले जाया गया, जहां एक ने दम तोड़ दिया था.

वहीं, पिछले साल नवंबर में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के ताइन मनकोट इलाके में नियंत्रण रेखा के पास एक बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद सेना के दो जवान घायल हो गए थे. बता दें, आतंकी संगठन कई बार सेना और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बारूदी सुरंग का इस्तेमाल करते हैं.

Spread the News

ख़बरें जरा हटके