उपायुक्त ने टमक पर चोट के साथ किया जयसिंहपुर होली का शुभारंभ

जयसिंहपुर(अजीत वर्मा) : जिला स्तरीय होली महोत्सव जयसिंहपुर का शुभारंभ उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने परम्परागत ढंग से टमक पर चोट के साथ किया । उपायुक्त ने इस अवसर पर जयसिंहपुर पँचायत घर से जयसिंहपुर कलामंच तक निकाली गयी .


शोभायात्रा में भाग लिया। शोभायात्रा में एसडीएम एवं अध्यक्ष होली मेला समिति संजीव ठाकुर, तहसीलदार जयसिंहपुर अभिषेक भास्कर ,एक्सईन विजय वर्मा ,एसडीओ बलदेव चौधरी सहित मेला समिति के सरकारी एवं गैरसरकारी सदस्य एवं गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने जयसिंहपुर बाजार में स्थित प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना भी की ।


उपयुक्त ने इस अवसर पर लोगों को होली महोत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर में होली उत्सव सैंकड़ों वर्षों से आयोजित होता आ रहा है और यह लोगों की आस्था से जुड़ा पर्व है जिसमें सभी का सक्रिय सहयोग रहता है। इस अवसर पर एसडीएम संजीव ठाकुर ने डीसी कांगड़ा को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर डीसी ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लगाए गए मतदाता सेल्फी पॉइन्ट में एसडीएम संग सेल्फी भी ली ।

Spread the News