डीजीपी कुंडू बोले- बार्डर एरिया में कड़ी होगी निगरानी, सोलन, बद्दी, सिरमौर के एएसपी बनाए नोडल अधिकारी

हिमाचल के डीजीपी संसजय कुंडू ने आज लोकसभा चुनाव को व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न करवाने व अंन्तरराज्यीय सीमाओं पर अपराधिक गतिविधियों को रोकने को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सोलन में तीन जिलों के पुलिस अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया ।उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक सोलन, पुलिस अधीक्षक पुलिस जिला बद्दी, पुलिस अधीक्षक सिरमौर व अन्य पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया । बैठक के दौरान तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये कि वे साथ लगती अन्तरराज्यीय सीमाओं पर होने वाली नशा तस्करी, शराब तस्करी, अवैध खनन व अन्य संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए कड़ी गिरानी करें।

डीजीपी ने कहा कि शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों की 172 किमी सीमा हरियाणा से, 50 किमी बार्डर पंजाब से 3 किमीी उत्तर प्रदेश से और 180 किमी के लगभग सीमा उत्तराखंड के साथ लगती है। ऐसे में बड़ी चुनौती सीमा पार से होने होने वाली आपराधिक गतिविधियों को को रोकना होती है। चुनावों के समय में ये सीमाएं और भी संवेदनशील हो जाती है।बैठक में चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायतों की निगरानी व निपटारे के लिए नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति कर दी गई। सोलन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कुमार , पुलिस जिला बद्दी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा एवं जिला सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा को चुनाव से सम्बन्धित सभी प्रकार की शिकायतों की निगरानी व समयबद्ध तरीके से निपटारे करने करने के लिए नोडल आफिसर नियुक्त किया गया ।डीजीपी ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की गैर-कानूनी गतिविघियों के बारे में उपरोक्त नोडल आफिसर को सूचित कर सकते हैं, शिकायत कर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी ।

इस बैठक की चर्चा के दौरान उपरोक्त तीनों जिलों के अंन्तरराज्यीय सीमांओं पर स्थित 09 थाना प्रभारियों को विशेष रुप से दिशा निर्देश दिये गए कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकारी में अंन्तरराज्यीय सीमाओं पर प्रभावी पैदल गश्त करना सुनिशचित करें तथा गश्त की कड़ी निगरानी भी करें । इसके माध्यम से सीमाओं के पास स्थित नदी व नालों से होने वालि संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी ।इसके अतिरिक्त तीनों जिला के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये गये कि वे अपने क्षेत्राधिकार में अवैध खनन गतिविधियों की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्रवाई अमल में लाएं ।

तीनों जिलों में कुल 22 बाटलिंग प्लांटस की भी कड़ी निगरानी करने के निर्देया दिए गए है। यह सभी बोटलिंग प्लांटस बार्डर एरिया में ही है। डीजीपी ने कहा कि सरकार से आग्रह किया जाएगा कि जल्दी से जल्दी पुलिस द्वारा चिन्हित संवेदनशील स्थलों प सीसीटीवी कैमरे लगाने को धन का इंतजाम करे।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पुलिस व होमगार्डस के जवानों की संख्या में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। तीनो जिलों में पर्यापत पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

Spread the News