सोलन: फार्मा कंपनी से ट्रांसपोर्टर ने की हेराफेरी, प्रॉक्सेटिल टैबलेट बनाने के लिए भेज दिया नमक

सोलन। औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला में स्थित एक फार्मा कंपनी के साथ कच्चे माल में ट्रांसपोर्टर की ओर से हेराफेरी करने का मामला सामने आया है। कंपनी ने प्रॉक्सेटिल टैबलेट बनाने के लिए भेजे गए कच्चे माल की जगह नमक निकला है। कंपनी ने ट्रांसपोर्टर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

बरोटीवाला स्थित एक निजी कंपनी केसी ओवरसीज के संचालक अंकित सिंगला ने पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह फार्मा कंपनी में कच्चा माल सप्लाई करने का कार्य करता है। उन्होंने पंचकूला के एक सप्लायर से चार क्विंटल कच्चा माल मंगवाया था। जिसे उसने तीन पार्टियों को देना था। दो पार्टियों को उसने 175 किलो माल सप्लाई किया उसमें किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई। लेकिन जो 225 किलो कच्चा माल उन्होंने कालाअंब स्थित एक निजी कंपनी में भेजा वह माल खराब निकला। वहां पर कच्चे माल की जगह नमक निकला। उन्हें शक है कि अगर उनका कच्चा माल खराब होता तो पूरा ही होता आधा माल खराब होने के पीछे कोई साजिश रची गई है।

उन्होंने बताया कि 175 किलो कच्चा माल उन्होंने अपनी निजी गाड़ी से सप्लाई किया था वह ठीक निकला लेकिन जो माल उन्होंने हाईवे एक्सप्रेस ट्रांसपोर्टर के माध्यम से भेजा वह खराब निकला। भेजे गए माल की कीमत 32,00,000 रुपये है। अब जिस कंपनी के पास उसके पास कच्चा माल पहुंचा है। वह नमक होने के कारण पैसा नहीं दे रहा है। उन्होंने इस मामले की जांच करने की मांग की है। उधर, डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने ट्रांसपोर्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

 

 

Spread the News