आज रात 12 बजे से थम जाएंगे HRTC के पहिए, लॉन्ग रूट पर नहीं दौड़ेगी नाइट बसें

हिमाचल प्रदेश में सोमवार रात 12 बजे से लॉन्ग रूट की नाइट बसों के पहिए थम सकते हैं। एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने प्रबंधन व सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि अगर 15 मई से पहले डिप्टी सीएम के साथ यूनियन की बैठक नहीं होती हैं, तो फिर 15 मई से एडवांस पेमेंट पर ही रात्रि सेवाएं दी जाएगी। ऐसे में अब अभी तक यूनियन की डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री से मुलाकात नहीं हुई है।

यूनियन के प्रांतीय प्रधान मानसिंह ठाकुर का कहना है कि अगर रविवार को भी डिप्टी सीएम से मुलाकात नहीं होती हैं, तो फिर सोमवार से ड्राइवर दिन को ही सेवाएं देंगे। मान सिंह ठाकुर का कहना है कि शिमला से चंडीगढ़ रूट पर सुबह शिमला से बस चलती है और शाम को वापस पहुंच जाती हैं, लेकिन जिन रूटों पर सुबह बस चलती और शाम तक अपने आखिर स्टेशन तक नहीं पहुंच पाती हैं, उन रूटों पर ड्राइवर नहीं चलेंगे। शिमला में दिल्ली, हरिद्वार व जम्मू जैसे रूट शामिल है। ड्राइवर व कंडक्टर की 41 महीनों की राशि लंबित थी। इसमें से ड्राइवर व कंडक्टरों को तीन महीने की राशि का भुगतान कर दिया हैं, जबकि 38 महीनों की राशि बाकी है।

एरियर-मेडिकल बिलों का भुगतान पेंडिंग

मानसिंह ठाकुर कहना है कि एचआरटीसी के ड्राइवरों व कंडक्टरों को 38 महीने की नाइट ओवरटाइम की राशि देय है। यह राशि 65 करोड़ के आसपास है। कर्मचारियों को 50 हतार एरियर की पहली किस्त भी जारी नहीं गई है। न ही अभी तक डीए मिला है।

हर महीने हो नाइट ओवरटाइम का भुगतान

एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के प्रधान मान सिंह का कहना है कि जब कर्मचारी यूनियन को आंदोलन की धमकी देते हैं, तो फिर एचआरटीसी प्रबंधन व सरकार की ओर से एक या दो महीने का ओवरटाइम डाल दिया जाता है। इस बार कर्मचारियों के लिए लोलीपॉप नहीं चलेगा। मंगलवार की बैठक में कर्मचारी यह सपष्ट करेंगे कि कर्मचारियों को हर महीने नाइटओवर टाइम की राशि जारी की जाए।

Spread the News