हिमाचल दिसव की तैयारी में जवानों ने बहाया पसीना, 15 अप्रैल को होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

शिमला: राजधानी के ऐतिहासिक रिज मैदान पर राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस को लेकर का फूल ड्रेस रिहर्सल हुई. रिहर्सल के दौरान जवानों ने जमकर पसीने बहाए. अब 15 अप्रैल को ही सीधी परेड होगी. समारोह के अवसर पर पुलिस, होमगार्ड, अर्धसैनिक बल, एनसीसी सहित 15 से अधिक टुकड़ियां परेड में भाग लेंगी.
हिमाचल दिवस के दिन होने वाली परेड के लिए पुलिस के जवानों सहित अन्य जवानों ने खूब पसीना बहाए. इसके अलावा हिमाचल दिवस के अवसर पर रिज मैदान पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. जिसका स्थानीय लोगों सहित बाहरी राज्य से घूमने आए पर्यटक भी लुत्फ उठा पाएंगे.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभन्न जिलों के कलाकार भाग लेंगे. ये कलाकार लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे. इसके अलावा सुरक्षा को लेकर भी पुलिस ने खासे इंतजाम किए है. पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे. ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे. हिमाचल दिवस पर रिज और मालरोड़ पर तीसरी आंख से भी हर स्थिति पर नजर रखी जाएंगी. ताकि कोई भी शरारती तत्व कार्यक्रम में खलल न डाल सके.

तीसरी आंख से रिज और मालरोड़ पर ही नहीं, बल्कि शहर में जिस-जिस जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे है वहां पर तीसरी आंख काम करेंगी. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए प्रवेश द्वारों पर नाके लगाए जाएंगे. सुरक्षा व्यवस्था ऐसी होगी की परिंदा भी पर न मार सके. इसके लिए 100 के करीब पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा. राजधानी के प्रवेश द्वारों पर 5 नाके लगाए जा रहे है, जो आने जाने वालों पर नजर रखेंगे. इसके अलावा पुलिस द्वारा बाहरी राज्य से आने वाले पर्यटकों के वाहनों पर भी नजर रखी जाएगी.

Spread the News