धोनी के मैच विनर पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल, डीजल इंजन की कार से कर दी तुलना

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बीता सीजन किसी बुरे सपने की तरह रहा था. टीम ने 14 मैचों में से केवल चार में ही जीत हासिल की और अंकतालिका में नौवें स्थान पर रही. टीम इस बार बेहतर खेल दिखाना चाहेगी और इसके लिए बेहद अहम है कि टीम के युवा स्टार बल्लेबाज ऋतुजरात गायकवाड़ के बल्ले से रन आए. गायकवाड़ पर महेंद्र सिंह धोनी ने काफी भरोसा जताया है और कई मौकों पर ये खिलाड़ी उस भरोसे पर खरा उतरा हैं. धोनी के इस मैच विनर पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए हैं.

आकाश चोपड़ा ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर बात की. साल 2021 में शानदार प्रदर्शन के बाद पिछले सीजन में गायकवाड़ का बल्ला ज्यादा नहीं चला था. आकाश चोपड़ा ने कहा कि ऋतुराज को अपनी बल्लेबाजी में कुछ जरूरी बदलाव करने की जरूरत है

गायकवाड़ की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल

आकाश चोपड़ा ने कहा कि गायकवाड़ जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे काम नहीं चलेगा. उन्हें कुछ बदलाव करने होंगे. चोपड़ा का मानना है कि गायकवाड़ को अपनी बल्लेबाजी में और ज्यादा अग्रेशन लाने की जरूरत है. वो फिलहाल डीजल इंजन कार की तरह हैं जो कि बड़ी धीमी गति से शुरू होता है और फिर धीरे-धीरे रेस पकड़ता है. ऐसे ही गायकवाड़ भी धीमी शुरुआत करते हैं और फिर धीरे-धीरे आक्रामक अंदाज में खेलना शुरू करते हैं जबकि जरूरत है कि वो इलेक्ट्रिक वहिकल की तरह फौरन शुरू हो और रफ्तार पकड़ ले

स्टोक्स के रोल पर भी बोले चोपड़ा

इसके साथ ही आकाश चोपड़ा ने बेन स्टोक्स के रोल पर भी सवाल उठाए. चेन्नई ने 16.25 करोड़ रुपए खर्च करके इस खिलाड़ी को खरीदा था. आकाश चोपड़ा ने कहा कि बेन स्टोक्स चेन्नई की पिच पर कितना उपयोगी साबित होते हैं ये देखना होगा. स्टोक्स को टॉप ऑर्डर में खेलना पसंद है और उनके बल्ले से वहां खूब रन बरसाते हैं. इस लीग में इकलौता शतक भी स्टोक्स ने टॉप ऑर्डर में ही जड़ा था. चोपड़ा के मुताबिक स्टोक्स रॉबिन उथप्पा की जगह ले सकते हैं.

Spread the News