हिमाचल में दो कोरोना संक्रमितों की मौत, एक्टिव केस 1863 हुए

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को भी कोरोना संक्रमण से दो मौतें हुई हैं। पहली मौत ऊना में 100 साल की बजुर्ग की हुई है। वहीं, कोरोना से दूसरी मौत कुल्लू में 81 साल की बजुर्ग महिला की हुई है। यह दोनों मृतक दूसरी अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे। प्रदेश में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी कोरोना के 400 से ज्यादा नए मरीज कोरोना पॉजिटिव आए हैं। 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 420 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 317 मरीज इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

कोविड से निपटने के लिए हिमाचल में दो दिनों से जारी मॉक ड्रिल के अनुसार, मंगलवार को दूसरे दिन 799 अस्पतालों की व्यवस्था को जांचा गया। इस दौरान बिलासपुर में 71, चंबा में 56, हमीरपुर में 36, कांगड़ा में 137, किन्नौर में 29, कुल्लू में 23, लाहौल स्पीति में 20, मंडी में 106, शिमला में 59, सिरमौर में 56, सोलन में 56 और ऊना में 146 अस्पतालों का निरीक्षण किया गया।

अकेले कांगड़ा में ही 151 नए केस

प्रदेश का कांगड़ा जिला इस समय कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट वाला जिला बना हुआ है। यहां पर सबसे ज्यादा 151 कोरोना के नए केस पॉजिटिव आए हैं। मंडी में 89, हमीरपुर में 43, बिलासपुर में 32, चंबा में 13, किन्नौर में 5, कुल्लू में 19, लाहौल स्पीति में 5, शिमला मेें 16, सिरमौर में 25, सोलन में 12 और ऊना में कोरोना के 10 नए मरीज पॉजिटिव आए हैं। इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकडा बढ़ कर तीन लाख 17 हजार 432 के पास पहुंच गया है, जबकि इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या तीन लाख 11 हजार 342 के पास पहुंच गई है।

Spread the News

ख़बरें जरा हटके