कांग्रेस को सता रहा हार का डर, रात को लोगों के घर जा कसमें खिलाकर मांग रही वोट: किरण बावा

शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है सभी उम्मीदवार चुनावी प्रचार में जुट गए हैं। लोगों को समस्याओं से सुलझने का वादा कर रहे हैं। वहीं, शिमला के बालूगंज वार्ड से चुनाव लड़ रही पूर्व पार्षद किरण बावा ने कहा कि हम जहां भी प्रचार करने जा रहे लोग भाजपा के कार्य से सन्तुष्ट हैं। किरण ने कहा कि कांग्रेस को हार का डर सता रहा है जो रात के अंधेरे में लोगों के घर जाकर कसमें खिलाकर मांग रही वोट।

किरण बावा ने कहा कि बालूगंज वार्ड के सभी लोग शिक्षित हैं वार्ड के लोग किसी के बहकावे में नही आने वाले।किरण बावा ने कहा कि में एक साधारण कार्यकर्ता हूँ साधारण कार्यकर्ता की तरह ही वार्ड में घूम रही हूं में किसी कार्यकर्ता के साथ नही चलती अकेली ही चलती हूँ।उन्होंने कहा कि में विकास के हक से जनता के बीच जाती हूँ।उन्होंने जब से चुनाव की डेट फाइनल हुई है तब से कांग्रेस के मंत्री गली गली में घूम रहे हैं।

वहीं, उन्होंने बड़सर के कोंग्रेस विधायक इंद्रदत्त लखनपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह 20 साल बालूगंज वार्ड के पार्षद रहे ओर पिछले 10 सालों से विधायक है अब वह यहां वोट मांगने आते हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे हैरानी इस बात की अगर अपने कार्यकाल में आपने अगर यहां की जनता की आवाज उठाई होती तो आज यह नोबत नही आती की रात के अंधेरो में लोगो के घर जाकर कसमे खिलानी पड़ती प्रचार करना पड़ता। उन्होंने कहा कि वार्ड के लोग समझदार हैं वो किसी के बहकावे में नही आने वाले। उन्होंने कहा कि विकास निरन्तर प्रक्रिया है जो काम बचे हैं उन्हें आने वाले समय मे पूरा कर दिया जाएगा।

किरण बावा ने कहा कि अगर वह निरन्तर वार्ड में आते तो मंत्री और विधायक को रात के अंधेरे में लोगो के घर वोट मांगने न आना पड़ता। उन्होंने कहा कि बालूगंज वार्ड में भाजपा की जीत निश्चित है। वहीं उन्होंने बड़सर के विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 साल पार्षद रहे तब तो जनता की सुध नहीं ली चुनाव के समय वोट मांगने आ जाते हैं जनता सब जानती है। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में 21 करोड़ के काम करवाए थे इस बार 42 करोड़ के काम करवाए जाएंगे।
वहीं, बालूगंज के युवा नशे की तरफ जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मकसद वार्ड से नशे का खात्मा करना है ताकि युवाओं को नशे से बचाया जा सके।

Spread the News