पीएम से माफी मांगें इंडी नेता, प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा पर केंद्रीय मंत्री ने घेरा गठबंधन

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज इंडी एलायंस द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल और धमकी देने की कड़ी निंदा की। उन्होंने इंडी गठबंधन के नेताओं को प्रधानमंत्री से माफी मांगने की मांग की। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की कई कोशिशों के बावजूद भारत की जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ है। इंडी गठबंधन के घटक दलों के नेताओं का विवेक मर चुका है। एक के बाद इनका अभद्र बयान सुनने पर लगता है कि इनके लिए विवेक का मरना जैसा शब्दों का प्रयोग करना भी बहुत छोटी बातहै। ये लोग सनातन धर्म और उसमें आस्था रखने वालों को भी मारना चाहते हैं। इंडी एलायंस का कोई नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की बात करता है, तो कोई नेता उनके खिलाफ अपशब्द बोलने में भी संकोच नहीं करता है।

श्री ठाकुर ने कहा कि इनकी मोहबत्त की दुकान में इतनी नफरत है कि नफरत की राजनीति इनके सिर चढ़ कर बोल रही है। उन्होंने कहा कि हाल में इंडी गठबंधन के एक मंत्री ने अपनी पार्टी की महिला सांसद के सामने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। उस नेता ने जिन शब्दों का प्रयोग किया, उसकी जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। श्री ठाकुर ने मल्लिकार्जुन खडग़े, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से सवाल पूछा कि क्या आप ऐसे लोगों को संरक्षण दे रहे हैं, जो सनातन को खत्म करने की बात करते हैं, प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द बोलते हैं, उन्हें मारने की बात करते हैं।

Spread the News