कुल्लू के बंजार में आग ने मचाय तांडव, 9 दुकानों सहित 4 मकान जलकर हुए राख

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले के बंजार में सोमवार सुबह करीब 2 बजे बाजार में भीषण आग लग गई, जिसमें 9 दुकानें सहित 4 मकान जलकर राख हो गए। हालांकि अभी तक किसी तरह का जानी नुकसान होने की जानकारी नहीं है, लेकिन दुकानें और मकान जलने के कारण लोगों को करोड़ों का नुकसान हुआ है।

जैसे ही आग लगने का पता चला तो लोग घरों से बाहर निकले और भगदड़ मच गई। हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी गई। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम फायर टेंडर लेकर उपमंडल मुख्यालय बंजार पहुंची, लेकिन तब तक आग भीषण रूप धारण कर चुकी थी। दुकानें और मकान आग की चपेट में आ चुकी थी।

आगजनी से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए उपायुक्त कुल्लू सहित बंजार उपमंडल मुख्यालय के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस टीम भी हादसास्थल पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। वहीं इस भीषण अग्निकांड के बाद लोगों में दहशत में माहौल है।

हादसे में 9 दुकानों के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। साथ में 3 मकानों के भीतर भी जो सामान था, वह भी पूरी तरह से जल गया है।

आग की सूचना मिलते हुए बाजार और आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन बाजार में पुराने और लकड़ी के मकान होने के कारण यह आग काफी तेजी से फैली। लिहाजा दमकल विभाग को भी आग को काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

आग लगने की सूचना मिलते ही बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी और DC कुल्लू आशुतोष गर्ग देर रात को ही मौके पर पहुंचे और प्रभावित लोगों को ढांढस बंधाया।साथ ही आगजनी से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान DC कुल्लू आशुतोष गर्ग ने राहत बचाव कार्य में जुटी टीम को उचित दिशा निर्देश जारी किए।

Spread the News