कौन हैं सैंटियागो मार्टिन, जिनकी कंपनी ने 1368 करोड़ रुपये का दिया दान, इलेक्टोरल बॉन्ड में और भी कई नाम शामिल

भारतीय चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड यानी चुनावी बॉन्ड को जारी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 14 मार्च को चुनावी चंदे की जानकारी को सार्वजनिक कर दिया गया है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद डेटा के दो भागों में बंटी हुई है, जिसमें कुल 763 पन्ने हैं। एक लिस्ट में बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियां, बॉन्ड खरीदने की तारीख और बॉन्ड की कुल राशि की बात की गई है। वहीं दूसरी लिस्ट में तारीख, राजनीतिक पार्टी और उनके चंदे को दर्शाया गया है। 1368 करोड़ रुपये साथ फ्यूचर गेमिंग इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज ने सबसे अधिक 1368 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। वहीं दूसरे स्थान है मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड जिसने 980 करोड़ रुपये चुनावी दान में दिए हैं।

फ्यूचर गेमिंग ने दिया 1368 करोड़ का दान

आज हम आपको फ्यूचर गेमिंग कंपनी के ही बारे में बताने वाले हैं। दरअसल फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज ने 12 अप्रैल 2019 और 24 जनवरी 2024 के बीच 1368 करोड़ रुपये का दान दिया था। बता दें कि फ्यूचर गेमिंग कोयंबटूर स्थित एक कंपनी है। इसकी स्थापना साल 1991 में हुई थी और इससे पहेल मार्टिन लॉटरी एजेंसीस लिमिटेड के नाम से इसे जाना जाता था। इसका स्वामित्व सैंटियागो मार्टिन के पास है, जिन्हें भारत के लॉटरी किंग के रूप में भी जाना जाता है। फर्म की वेबसाइट के मुताबिक मार्टिन ने 13 साल की उम्र में ही लॉटरी व्यवसाय में अपनी किस्मत आजमाई थी।

कौन हैं कंपनी के मालिक सैंटियागो मार्टिन

वेबसाइट के मुताबिक, पूरे भारत में लॉटरी के खरीददारों और विक्रेताओं का एक विशाल नेटवर्क को सुरक्षित तरीके से खड़ा करने में वो सफर रहे। फ्यूचर कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, मार्टिन लाइबेरिया के महावाणिज्यदूत भी थे, जबां उन्होंने एक लॉटरी उद्योग को भी स्थापित किया था। सैंटियागों मार्टिन लॉटरी वितरकों, स्टाकिस्टों और एजेंटों की एक लॉबी, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड अलाइड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष भी हैं। बता दें कि चुनावी बॉन्ड दान करने में दूसरे स्थान पर है मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड जिसने 980 करोड़ रुपये चुनावी बॉन्ड में दान किए हैं।

13 राज्यों में चलता है सैंटियागो मार्टिन का फर्म

  • सैंटियागो मार्टिन का फर्म फ्यूचर गेमिंग भारत के 13 राज्यों में काम करता है। इन 13 राज्यों में कंपनी में 1 हजार से भी ज्यादा कर्मचारी है। इन सभी 13 राज्यों में लॉटरी कानूनी रूप से वैध है।
  • ये 13 राज्य हैं, असम, गोवा, केरल, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, सिक्किम, पंजाब और पश्चिम बंगाल। इन सभी राज्यों में फ्यूचर लोकप्रिय ‘डियर लॉटरी’ का एकमात्र वितरक है।
  • फ्यूचर गेमिंग वेबसाइट की मानें तो सैंटियागो मार्टिन लाइबेरिया के लिए कॉन्सल जनरल भी थे। फ्यूचर गेमिंग कानूनी मामलों में भी फंस चुका है।
  • साल 2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लॉटरी कंपनी फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और इसके अन्य वितरकों की 409 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की थी।
  • प्रवर्तन निदेशालय 2019 से पीएमएलए कानून के कथित उल्लंघन के लिए कंपनी की जांच कर रहा है। उन्होंने मई 2023 में कोयंबटूर और चेन्नई में छापेमारी की थी। ईडी की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के आरोप पत्र पर आधारित है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कंपनी ने केरल में सिक्किम सरकार से लॉटरी बेची।
Spread the News